Tragic News: कार टैक्टर ट्रॉली में घुसी, एक मजिस्ट्रेट की मौत, दूसरा गंभीर

बड़ामलहरा से छतरपुर आते समय मातगुंवा के पास हुआ हादसा

992
Road Accident: Whole family including SP leader died in road accident

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: बड़ामलहरा से छतरपुर आते समय मजिस्ट्रेट की की कार ट्रैक्टर ट्रॉली मे पीछे से घुसने से एक मजिस्ट्रेट की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य मजिस्ट्रेट व ड्राइवर घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

मजिस्ट्रेट की कार के चालक शैलेंद्र सिंह दिनकर ने बताया कि वह कार से दो मजिस्ट्रेट को लेकर शाम 6.15 पर बड़ामलहरा से छतरपुर के लिए रवाना हुए थे। कार में मजिस्ट्रेट ऋषि तिवारी, आशीष कुमार माथोरिया व ड्राइवर शैलेन्द्र सिंह दिनकर सवार थे। जैसे ही वे कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर मातगुंवा के पास पहुंचे तो सड़क पर सामने से आ रहे ट्रक की रौशनी में आंखे चकाचौध हो गई और अंधेरे में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से उनकी कार टकरा गई। हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मजिस्ट्रेट ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मजिस्ट्रेट आशीष कुमार गंभीर घायल है। जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। वहीं शैलेन्द्र सिंह को जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

हादसे की जानकारी लगने के बाद जिला अस्पताल में जिला न्यायालय के मजिस्ट्रटो व पुलिस के अधिकारियों के जमावड़ा हो गया । पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा समेत कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी शशांक जैन का कहना है कि दोनों गभीर घायल को झांसी रेफर किया गया है जबकि एक मजिस्ट्रेट की मौत हो गई है।