भीषण हादसा: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

797
Fire Accident
Road Accident

भीषण हादसा: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

भोपाल: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिवार एक स्कूटर पर बैठकर जा रहा था तभी गोराघाट थाना क्षेत्र में एक ट्रक के टक्कर मार देने से दुर्घटना हुई और स्कूटर पर बैठे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोराघाट थाना क्षेत्र के सीतापुर और ऊपराय गांव के बीच ट्रक की चपेट में आने से स्कूटर सवार दंपत्ति और उनके दो नाबालिग पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया जिसके बाद में पुलिस ने चिरूला टोल नाके पर उसे पकड़ लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के पते पर परिजन से संपर्क कर उन्हें भीषण हादसे की सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।