Tragic Road Accident: 1 ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, नई जॉब लगने की खुशी में काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने गये थे

1113
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन एवेन्यू निवासी राकेश सिंह अपने परिवार के साथ नई जॉब लगने की खुशी में काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस दर्शन करने गये हुए थे जहां से लौटते समय उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया।

इसमें सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों जिसमें से 3 घटनास्थल पर ही तो एक मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुखद हादसे में राकेश के अलावा उनकी पत्नी और मां की मौत तो स्पॉट पर ही हो गई थी और मासूम बेटी की मौत बाद में अस्पताल में हुई।

●ग्रेनाइट कंपनी में मैनेजर के पद पर थे राकेश..

शहर के ग्रीन एवेन्यू में 205 नंबर बंगले में निवासी राकेश सिंह छतीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले थे जो ग्रेनाइट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करते थे। बांदा में हुए सड़क हादसे में 10 वर्षीय पुत्री अनिका सिंह को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।