Tragic Road Accident: एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत,कई घायल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार जिले में पलारी थाना क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई।सीएम भूपेश बघेल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 4 लाख रुपए सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा की है। पारिवारिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान ट्रक की पिकअपस से टक्कर हुई। हादसा इतना भयानक था पिकअप का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप में 20 लोग सवार थे। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। घटना ज़िले के खर्रा थाना क्षेत्र में हुई। पीड़ित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पिकअप से लौट रहे थे, जब उनका एक ट्रक से टकरा गया। सभी मृतक पिकअप में ही सवार थे। सूचना मिलने पर मौकी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसा घोड़ा पुल नाम की जगह पर हुआ जहां पिकअप और ट्रक की टक्कर में छह की मौक़े पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में बीस से अधिक लोग सवार थे। दोनों वाहन गलत दिशा से आ रहे थे जिसके कारण जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गए।गाड़ी में बीस से अधिक लोग सवार थे। इसी दौरान ट्रक और पिकअप की आमने-सामने से आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, गलत दिशा से आने के कारण जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
मृतकों में पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इनके नाम धनेश्वरी, प्रभा, धनेश्वरी की मां, घनश्याम, शांति और हेमा ध्रुव बताए जा रहे हैं। तीन महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। दो महिला और बच्चे की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई।
इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं. इस मुश्किल समय में सहायतार्थ ₹4लाख राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूँ। https://t.co/031uYT2YnN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023