Tragic Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 4 छात्रों की सहित 5 लोगों की मौत

450
Tragic Road Accident

Tragic Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के 4 छात्रों की सहित 5 लोगों की मौत

कानपुर. कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों में 4 पीएसआईटी के छात्र और एक ड्राइवर शामिल है. सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: CMO’s Transfer Stays: कैलारस नगर परिषद अध्यक्ष के विरोध पर भ्रष्टाचार में फंस चुके मुख्य नपा अधिकारी का तबादला रुका! 

बताया गया है कि सड़क हादसा इतना भीषण था कि मरने वालों के शवों को कर की बॉडी को काटकर अंदर से निकलना पड़ा.

Also Read: Gunaratna Sadavarte : ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते शो से बाहर, हाईकोर्ट भड़का, याचिका दायर कर शो में क्यों गए!