Tragic Road Accident: बूंदी में भीषण सड़क हादसे में MP के 6 श्रद्धालुओं की मौत,3 घायल,खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे

434

Tragic Road Accident: बूंदी में भीषण सड़क हादसे में MP के 6 श्रद्धालुओं की मौत,3 घायल,खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे

बूंदी: Tragic Road Accident: बूंदी में भीषण सड़क हादसे में MP के 6 श्रद्धालुओं की मौत की खबर आ रही है। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोग घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ये लोग खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे।

राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार घटना सुबह साढ़े चार बजे के आसपास हुई है। इस घटना में जिनकी मौत हुई है वे सभी MP के है और खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। तीन लोग घायल हुए हैं, वो भी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस फिलहाल उस अज्ञात वाहन की तलाश में है, जिसने इस गाड़ी को टक्कर मारी है। हाइवे पर लगे कैमरों और टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है।

 

घटना को लेकर बूंदी की ASP उमा शर्मा ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी करीब साढ़े चार बजे मिली। मौके पर पहुंचने के बाद हमने इस हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में अभी तक 6 लोगों की मौत की खबर है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन लोगों की मौत हुई है उनकी शिनाख्त की जा रही है।

 

पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी 9 लोग एक कार में सवार होकर खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। तभी बूंदी टनल से आधा किलोमीटर आगे सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 6 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोग काफी देर तक कार में फंसे रहे।

बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संवेदक के कार्मिक एवं हिंडोली पुलिस दोनों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गए जिसकी तलाश जारी है।