

Tragic Road Accident: दमोह में बांदकपुर शिव मंदिर में दर्शन करने आया जबलपुर का परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार, 6 श्रद्धालुओं की मौत
दमोह से महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
दमोह: जबलपुर का एक परिवार दमोह जिले में बांदकपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहा था तभी दमोह के बनवार चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास अचानक उनकी बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं व बच्चे शामिल हैं।
यह हादसा आज सुबह का है। दमोह में बांदकपुर प्रसिद्ध शिव मंदिर के लिए जाना जाता है। वहां पर जबलपुर का यह परिवार दर्शन करने के लिए आया था कि अचानक यह हादसा हो गया।
मौके पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच चुके हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। मृतकों के शवों को भी जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है जहां पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।