दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक में भिड़ंत, 4 की मौत, 2 घायल

1049
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक में भिड़ंत, 4 की मौत, 2 घायल

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र जामला गांव के पास दो बाइक में आमने सामने हुई भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक सडक हादसे में दो लोग घायल भी हो गये। सभी को जिला अस्पताल खरगोन लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मनीष खत्री, खरगोन एसडीएम ओमनारायाण सिह बडकुल जिला अस्पताल पहुंच गये। दोनो घायलो का उपचार किया जा रहा है।

एएसपी मनीष खत्री ने मीडिया को बताया की मेनगांव थाने के जामला के पास दो बाइक की आमने सामने भींडत से दर्दनाक सडक हादसा हुआ है। 4 लोगो की मौत हो गई है, दो लोग घायल है। घायलो का उपचार किया जा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार दोनो बाईक पर तीन तीन लोग सवार थे। आमने सामने बाइक भींडत की बात बताई जा रही है। दुर्घटना कैसे हुई है, इसके कारणो की पुलिस जाॅच करेगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दर्दनाक सडक हादसे में प्यारसिंग नहारसिंग नया बिल्वा, डुम सिंग मालसिंग वास्कले जूना बिल्वा,संतोष रूमसिंग वास्कले भील खेडी बलकवाडा, संदीप रूपसिंग भील खेडी बलकवाडा कुल 4 लोगो की मौत हो गई। सभी मृतक के शव जिला अस्पताल पहुंच गये है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौपे जायेगे। पुलिस ने परिजनो को सूचना कर दी है। इधर मीठया मोहन और सुनील रमेश दोनो घायलो का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

बाईट 01 मनीष खत्री एएसपी खरगोन