Tragic Road Accident: बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 3 युवकों की मौत

390
Fire Accident
Road Accident

Tragic Road Accident: बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 3 युवकों की मौत

महासमुंद : जिले के सरायपाली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया है। शव देखकर लोगों की रूह कांप गई।

बताया जा रहा है कि एक ही बाइक में चार युवक सवार होकर कही जा रहे थे, तभी सरायपाली नगर के शीतला मंदिर के पास तेज रफ्तार होने से बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई।

हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों युवकों की उम्र लगभग 20 से 22 साल बताई जा रही है। सभी बेलमुंडी गांव के निवासी हैं।