

Tragic Road Accident: पति -पत्नी की मौत,5 यात्री घायल
छतरपुर: छतरपुर के बारीगढ़ के पास एक तेज रफ्तार सफारी कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो टैक्सी सवार पति -पत्नी की मौत हो गई और पांच यात्री घायल बताये जा रहे है ।
सफारी कार बीजेपी नेता की बताई जा रही है। टैक्सी पर ड्राइवर सहित सवार 7 यात्री बजौरा से ज्योराहा जा रहे थे तभी बारीगढ़ के पास तेज रफ्तार सामने से आ रही सफारी कार ने टक्कर मार दी।
टैक्सी सवार पति-पत्नी में पति धांसू प्रजापति की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं घायलों को बारीगढ़ अस्पताल ले गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रजापति की पत्नी सोना को भी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में ऐम्बुलेंस का डीजल खत्म हो जाने पर पत्नी सोना ने भी दम तोड़ दिया। पांच यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल मे किया जा रहा है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया हैं।मृतक के परिजनो का आरोप है कि यदि एम्बुलेंस का डीजल खत्म न होता तो महिला की जान बच सकती थी।