भेरूघाट में दर्दनाक सड़क हादसा: ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही बस खाई में गिरी, तीन की मौत, दर्जनों घायल

372

भेरूघाट में दर्दनाक सड़क हादसा: ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही बस खाई में गिरी, तीन की मौत, दर्जनों घायल

इंदौर: सोमवार रात मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भेरूघाट क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस और एक कार आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है।

*ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही थी बस*

पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर आ रही थी। भेरूघाट के मोड़ पर सामने से आ रही कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस खाई में जा गिरी और उसमें सवार कई यात्री दब गए।

*राहत-बचाव कार्य देर रात तक जारी*

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण, राहगीर और पुलिस मौके पर पहुंचे। बचाव दल ने खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। प्रशासन ने कई एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजीं। बताया गया कि लगभग 30 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

*प्रशासनिक अमला मौके पर*

घटना की सूचना मिलते ही महू और सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीमों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी देर रात तक राहत कार्य में जुटे रहे। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

*स्थानीय लोगों का सहयोग*

घटनास्थल पहाड़ी और घुमावदार मार्ग होने के कारण रेस्क्यू में काफी कठिनाई आई। स्थानीय ग्रामीणों ने टॉर्च और रस्सियों की मदद से घायलों को बाहर निकालने में बड़ी भूमिका निभाई।

प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हुई है। लगभग 30 यात्री सुरक्षित हैं, जबकि कई को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

*फिलहाल स्थिति नियंत्रण में*

पुलिस ने बताया कि खाई में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का कार्य देर रात तक जारी था। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।