Tragic Road Accident In MP: कार और ट्रक में टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर

711

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। इस हादसे में टेलीकॉम डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर मनोज सिंघल के दो भाई और मां की मौत हो गई है। घटना में ऑफिसर की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। दुर्घटना इतनी भयंकर हुई कि मनोज की मां विद्या देवी और उनके भाई भगवती प्रसाद और रिश्ते में भाई अशोक राय बंसल की मौके पर मौत हो गई। स्वयं मनोज सि की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही वाहन में भोपाल से ग्वालियर लौट रहे थे। मनोज सिंघल भोपाल में टेलीकॉम डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। उनका ट्रांसफर हाल ही में नागपुर से भोपाल हुआ था। उनके दोनों भाई सरकारी ठेकेदार है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर की घाटी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।आगे की जांच की जा रही है।