Tragic Road Accident: 15 छात्रों की मौत की खबर, दहशत का माहौल

1123

Tragic Road Accident: 15 छात्रों की मौत की खबर, दहशत का माहौल

इंफाल: देश के मणिपुर में आज एक भीषण सड़क हादसे में 15 छात्रों की मौत की खबर आ रही है।

मणिपुर में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया जिसमें तकरीबन स्कूल के कई छात्रों की कथित तौर से मृत्यु हो गई है। इस हादसे से राज्य में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आपकों बता दें कि इसके अलावा कई अन्य बस में सवार छात्रों घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि यह हादसा स्कूल की तरफ से बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के दौरान हुआ है।

हादसे में 15 छात्रों ने गंवाई अपनी जान

मिली जानकारी के मुताबिक मणिपुर में यह दर्दनाक हादसा लोंगसाई तुबुंग गांव के पास विष्णुपुर-खोपम रोड पर हुआ है । यह हादसा इतना भयानक था कि कम से कम 15 छात्रों की मौत होने की आंशका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मौत का आकड़ा अभी तक साफ नहीं हो पाया कि इस दर्दनाक हादसें में कितने बच्चों ने अपनी जान गंवाई है।