Tragic Road Accident: अपने जन्म दिन पर, सड़क हादसे में SDM के रीडर की मौत,दोस्त कंप्यूटर आपरेटर भी हुए हादसे का शिकार

1907

Tragic Road Accident: अपने जन्म दिन पर, सड़क हादसे में SDM के रीडर की मौत,दोस्त कंप्यूटर आपरेटर भी हुए हादसे का शिकार

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खबर

नर्मदापुरम। हरदा नर्मदापुरम स्टेट हाईवे पर सिवनी मालवा में SDM के रीडर और कंप्यूटर ऑपरेटर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना कल शुक्रवार रात 9 से 10 के बीच सिवनी-मालवा-भीलदेव के बीच में ग्राम कहारिया की बताई जा रही है।

एसडीएम के रीडर यशी पांडे का तो शुक्रवार को जन्मदिन भी था। दरअसल वे जन्मदिन की पार्टी मनाने ही दोस्तों के साथ कार से जा रहे थे। उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में यशी पांडे और कंप्यूटर ऑपरेटर रामकृष्ण सिंह राजपूत की मौत हो गई। दो दोस्त बसंत और अनुराग घायल हुए जो सिवनी मालवा में भर्ती हैं। कार चला रहे सुमित के बाजू में बैठे घायल बसंत ने मीडिया को बताया कि यशी के जन्मदिन पर हम चारों दोस्त कार से भीलट देव स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे थे।

IMG 20231125 WA0018

पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही कार के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई, जिसकी लाइट बंद थी। जिसके कारण यह हादसा हो गया। हम चारों घायल हो गए। यशी और रामकृष्ण को तुरंत नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पर जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर आदित्य बघेल के मुताबिक यशी पांडे और रामकृष्ण सिंह को नहीं बचाया जा सका।

यशी को अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। यशी पांडे सिवनी-मालवा के देवल मोहल्ला निवासी थे। उनके परिवार में मां, पत्नी और एक बच्ची है। वहीं, रामकृष्ण राजपूत निपानिया गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी के बाद सिवनी मालवा से उनके दोस्त नर्मदापुरम पहुंचे।