Tragic Road Accident: भीषण सड़क हादसे में सचिव की दर्दनाक मौत, रोजगार सहायक घायल

1141
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें जिला पंचायत मीटिंग में जा रहे बाईक सवार सचिव क़ी घटना स्थल पर मौत हो गई तो वहीँ रोजगार सहायक गंभीर रूप से घायल है।
घायल को लवकुश नगर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल ग्राम रोजगार सहायक क़ो जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

●एक की मौत, एक घायल…

जानकारी के मुताबिक घटना लवकुशनगर थाना क्षेत्र के बसहा नाले क़ी पास क़ी है जहां अज्ञात वाहन क़ी टक्कर से यह हादसा हुआ है। जिसमें गौरिहार ब्लॉक के सचिव दिनेश शिवहरे निवासी रेवना क़ी मौत हो गई है तो वहीं गहबरा रोजगार सहायक रामराजा शुक्ला गंभीर घायल है।

Also Read… Guna News: गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: SP ने किया बड़ा खुलासा, 2 आरोपी का हुआ एनकाउंटर 

CEO के आदेश पर रविवार को जा रहे थे छतरपुर, जहां जिला पंचायत CEO के द्वारा रविवार छुट्टी होने के बावजूद जिला पंचायत सभागार में जिले के तमाम सचिव और रोजगार सहायकों क़ो तलब किया गया था। जोगन की मानें तो अगर जनपद स्तर पर ही मीटिंग ली जाती तो शायद सचिव और रोजगार सहायक इस हादसे का शिकार न होते।