
Tragic Road Accident: प्रयागराज से जबलपुर तरफ़ जा रही तूफ़ान गाडी बस से टकराई, 6 की मौत,2 घायल

जबलपुर: Tragic Road Accident: प्रयागराज से जबलपुर तरफ़ जा रही तूफ़ान गाडी पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर बस से टकराई गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। सूचना मिलते ही जबलपुर के कलेक्टर- एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5 बजे dial 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर थाना खितौला अंतर्गत गाड़ी नंबर KA 49 M 5054 तूफ़ान गाडी,जो कि प्रयागराज से जबलपुर तरफ़ जा रही थी, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुँच गई जहाँ उसकी टक्कर बस से हो गयी। दुर्घटना में छह लोगों की मौक़े पर मृत्यु हो गई है तथा दो लोग घायल अवस्था में है सिहोरा अस्पताल में इलाजरत है।
जिस बस से टक्कर हुई है, उसका ड्राइवर मौक़े से फ़रार हो गया है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार घटना में मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:
1-Virupaxi gumati s/o chinappa
Residence- gokak belgaum karnatak
2-Baasvaaraj kurati s/o nirupadapp
Resodance gokak
3-baalchandra s/o narayan gokak
4- raju s/o chinappa
Gokak
5- suneel
6 – veerana





