Tragic Road Accident: यात्री बस और ट्राले की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 15 घायल, मक्सी-उज्जैन रोड की घटना

1017
Katni Mayor

Tragic Road Accident: यात्री बस और ट्राले की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 15 घायल, मक्सी-उज्जैन रोड की घटना

भोपाल: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घायलों को उज्जैन जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

WhatsApp Image 2023 05 18 at 09.37.14

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लीपर कोच अहमदाबाद जा रही थी, तभी मक्सी उज्जैन रोड पर ट्राला आ जाने से बस उससे टकरा गई और यह भयंकर दुर्घटना हो गई जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मक्सी मार्ग पर कायथा ग्राम के पास हुए इस भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की खबर आ रही है। घटना आज सुबह करीब 4:00 से 5:00 के बीच होना बताया जा रहा है।

माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से यह हादसा हुआ है। तेज गति से जा रही अहमदाबाद नाइट स्लीपर वीडियो कोच बस कंटेनर में जा घुसी। कायथा के समीप यह दुर्घटना हुई है।

बताया गया है कि बस मक्सी जा रही थी और कंटेनर उज्जैन की ओर जा रहा था। घायलों को उपचार के लिए शाजापुर और उज्जैन भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।