Train Accident: ट्रैन चपेट में आने से एक व्यक्ति सहित 12 गायों की मौत..

ट्रैन के सामने पटरियों पर आ गया गायों का झुंड

838

Train Accident: ट्रैन चपेट में आने से एक व्यक्ति सहित 12 गायों की मौत..

राजेश चौरसिया (छतरपुर)

छतरपुर: जिले के हरपालपुर में गुरुवार को हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास होम सिंग्नल पर बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल झाँसी मानिकपुर रेल्वे टैक पर क्रॉसिंग के पास टूरिस्ट महाराजा स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से 12 गायों की मौत हो गई। जब महाराजा स्पेशल ट्रेन यहां से निकल रही तभी रेल्वे टैक पर अचानक गायों का झुंड आ गया। गाय ट्रैन से टकराती गई और गायें कटती चली गईं तो वहीं ट्रैन के इंजन में मृतक गायों के अंग फंसने से उसका होस पाइप फट गया जिसके बाद ट्रैन को हरपालपुर स्टेशन पर रोकने के बाद ट्रेन के लोको पायलट द्वारा निरीक्षण कर ट्रैन को रवाना किया। तो वहीँ इस हादसे में चंद मिनिट में 12 गाय कट गईं।

●55 वर्षीय व्यक्ति की मौत..

महाराजा ट्रैन गायों के कटने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अभिनभ शर्मा थाना पुलिस नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुँचे। वही इंटरसिटी ट्रैन की चपेट में आने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

●यह है पूरा मामला..

हरपालपुर क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ो आवारा गाय खेतों एवं जंगलों में घूमती रहती हैं। इसके साथ ही भारी संख्या में यह गाय सड़कों पर भी बैठी रहती हैं।
गुरुवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि गुढो गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा गायों के झुंड को हांक कर कृषि उपज मंडी के पास मैदान के पास छोड़ गये थे करीब एक सैंकड़ा के लगभग गायों का झुंड था जिस में कुछ गाये रेल्वे ट्रैक पर आ गई। यह झुंड रेलवे ट्रेक पार करा रहा था तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन चालक ने गायों को भगाने के लिए हॉर्न भी दिया, लेकिन हॉर्न की आवाज से काफी सारी गाय जो कि रेलवे ट्रेक पर आ चुकी थीं, वह ट्रेक पर ही दौड़ लगाने लगी। ट्रेन की स्पीड़ तेज थी इसके चलते यह गाय महाराजा स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गई। रेल के पहियों के नीचे आने से कई सारी गाय कट गईं। जबकि कई सारी गाय ट्रेन की टक्कर लगने से पटरी से नीचे गिर कर मर गई। गायों की कटने की सूचना आसपास के किसानों ने लोगों को दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में लाेग ट्रेन की पटरी के पास पहुंचे। गायों के ट्रैन से कटने की सूचना पर छतरपुर तहसीलदार अभिनभ शर्मा थाना पुलिस नगर परिषद सीएमओं शीतल भलावी नप अध्यक्ष अमित अग्रवाल वेटनरी डॉ मौके पर पहुँचे।

मृत गायों का पोस्टमार्टम करने के उपरांत नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा गायों को टंचिंग ग्राउंड में जेसीबी मशीन की मदद से गहरा गड्ढा कर दफन किया गया।

बड़ा हादसा टला

जयपुर से खजुराहों सुबह साढ़े 11 बजे 23 बोगी की महाराजा स्पेशल ट्रेन जिसमें देशी। विदेशी पर्यटक सवार होते हैं। महाराजा स्पेशल ट्रेन का हरपालपुर स्टेशन पर स्टोपिज नहीं होने से ट्रेन अपनी रफ्तार से जा रही थी। ट्रैन की टक्कर से 12 गायों की मौत हुई। पर इतनी संख्या में गायों के झुंड के ट्रैन के इंजन से टकराने से नुकसान हुआ हैं। एक तरह से हरपालपुर स्टेशन के पास गंभीर हादसा होते होते बचा ट्रैन खराब व पलट भी सकती थी।

55 वर्षीय व्यक्ति के टैन आगे कुंद कर की आत्महत्या।

वही महाराजा ट्रैन से गाय कटने के हादसे के बाद खजुराहो से चलकर उदयपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रैन की चपेट में आने 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार शरीफ खान पिता मनूऊ आर खान उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड 13 जो कपड़ो की सिलाई का काम करता था जो 12 बजे के लगभग हरपालपुर स्टेशन से एक किलोमीटर दूर पोल संख्या 1211/9 व 1211/10 के बीच इंटरसिटी के सामने आने कट कर मौत हो गई। इस दौरान करीब 20 मिनिट तक ट्रेन खड़ी रही । हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिये नौगॉव भेज दिया। पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही हैं.