Train Accident : पटरी से उतरी मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई ट्रेन टकराई, 3 की मौत और 20 यात्री घायल!

18 डिब्बे पटरी से उतरे, डिब्बा काटकर मृतकों के शव निकाले!

431

Train Accident : पटरी से उतरी मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई ट्रेन टकराई, 3 की मौत और 20 यात्री घायल!

Jamshedpur : मंगलवार तड़के सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस ट्रैक पर पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास बेपटरी थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और दुर्घटना ग्रस्त हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए।

यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मालगाड़ी के डिब्बे से टक्कर के बाद मुंबई हावड़ा मेल के 18 कोच पटरी से उतर गए। बी-4 कोच में सफर कर रहे 3 यात्री अंदर फंस गए। NDRF ने कोच काटकर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो गई।

मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

 

तीन ट्रेनों को कैंसिल किया

हादसे के बाद 3 ट्रेन कैंसिल

22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस