Train Accident : ट्रैक पर गिरी चट्टान इंजन बेपटरी,दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बाधित
Ratlam : रतलाम रेल मंडल में शनिवार को फिर रेल हादसा होने से हड़कंप मच गया।2 दिनों में एक के बाद एक होने वाली यह दूसरी दुर्धटना हैं।इससे पहले ट्रेन के कोच में आग लगी थी।इन दोनों दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हैं।
आज सुबह ट्रेन क्रमांक 12494 दर्शन एक्सप्रेस का का इंजन बेपटरी हो गया।इसकी वजह भारी बारिश के चलते ट्रैक पर चट्टान का टुकड़ा आना रहीं।सूचना मिलते ही वडोदरा एवं रतलाम से रिलीफ ट्रेन सहित अधिकारी मौके पर पहुंचें।इस हादसे के कारण अप रेल मार्ग बाधित हुआ हैं।और हादसे के कुछ समय बाद डाउन रेल मार्ग शुरू कर दिया गया।रेल प्रशासन का यातायात सुगम करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैं।
और हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 6.48 बजे अमरगढ़ और पंच पिपलिया स्टेशन के बीच ट्रेन नंबर 12494 एच.निज़ामुद्दीन-मिराज का एक इंजन और पावर कार पटरी से उतर गए।यह क्षेत्र रतलाम-गोधरा खंड में आता है।घटना भारी बारिश के कारण ट्रैक पर गिरे बोल्डर के कारण हुई।रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे डाउन लाइन को साफ करवाया गया और ट्रेन की आवाजाही शुरू कर दी गई है।अप लाइन यातायात बाधित है।घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।बता दें कि शुक्रवार को भी रतलाम रेल मंडल के दाहोद आणंद के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन के डिब्बे में जेकोट स्टेशन पर आग लगी थी।
हेल्प लाइन नंबर
रतलाम: 07412232382
दाहोद: 02673220112
नागदा : 07366246909
सूरत: . 0261-2401796
वडोदरा: 0265-2225735
वापी : 912602462341