Train Canceled : रतलाम रेल मंडल की कुछ ट्रेनें तकनीकी कारणों से निरस्त!

जानिए कौन-कौनसी ट्रेन निरस्त की गई

976

Indore : रतलाम रेल मंडल ने अधिकृत रूप से जानकारी दी कि बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त की गई है। पश्चिम रेलवे रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ झासरगुड़ा खंड में रायगढ़ स्टेशन के पास चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण निरस्त रहेगी।

निरस्त की गई गाड़ियां इस प्रकार हैं।
● 23 अगस्त को इंदौर से चलने वाली इंदौर पुरी हमसफर एक्सप्रेस
● 25 अगस्त को पुरी से चलने वाली पूरी इंदौर हमसफर एक्सप्रेस
● 25 अगस्त को वलसाड से चलने वाली गाड़ी वलसाड पुरी एक्सप्रेस
● 28 अगस्त को पूरी से चलने वाली पूरी वलसाड एक्सप्रेस
● 27 अगस्त को उदयपुर सिटी से चलने वाली उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस
● 28 अगस्त को शालीमार से चलने वाली शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
● 24 अगस्त को पूरी से चलने वाली गाड़ी पूरी जोधपुर एक्सप्रेस और 27 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली जोधपुर पुरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।