Train Cancelled: धुंध के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 24 ट्रेनें रद्द, 4 गाड़ियां आंशिक रूप से स्थगित

1873
Train Cancelled

Train Cancelled: धुंध के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 24 ट्रेनें रद्द, 4 गाड़ियां आंशिक रूप से स्थगित

दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बढ़ती धुंध और ठंड के कारण फिरोजपुर मंडल में 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक अपडाउन की 24 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 4 ट्रेनें आंशिक रूप से स्थगित रहेंगी।

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, क्योंकि कोहरे और धुंध के कारण यात्रा करना खतरनाक हो सकता है।

Also Read: ‘The Sabarmati Report’ Tax Free : ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री!

निम्न ट्रेन रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में शामिल हैं-

12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम (3 दिसंबर से 25 फरवरी तक) और वापसी 12210 (2 दिसंबर से 24 फरवरी तक) 12241 चंडीगढ़-अमृतसर (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 12242 (2 दिसंबर से 1 मार्च तक) 14003 मालदा टाउन-न्यू दिल्ली (2 दिसंबर से 1 मार्च तक) और वापसी 14004 (1 दिसंबर से 27 फरवरी तक) 14213 वाराणसी-बहरीच (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 14214 (2 दिसंबर से 1 मार्च तक) 14503 कालका-कटरा (3 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 14504 (4 दिसंबर से 1 मार्च तक) आंशिक रूप से स्थगित होने वाली ट्रेनों में शामिल हैं।

Also Read: Molestation Case Against Head Constable : महिला के साथ छेडछाड़ पर हेड कांस्टेबल पर मामला!

12279 वीरांगण लक्ष्मीबाई-न्यू दिल्ली (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 12280 (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) 14681 न्यू दिल्ली-जालंधर सिटी (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 14682 (2 दिसंबर से 1 मार्च तक) 14506 नंगल डैम-अमृतसर (2 दिसंबर से 1 मार्च तक) 14605 ऋषिकेश-जम्मू तवी (2 दिसंबर से 24 फरवरी तक) और वापसी 14606 (1 दिसंबर से 23 फरवरी तक) इन बदलावों का असर 28 फरवरी तक रहेगा और यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की जानकारी रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार अपडेट रखें।

Also Read: Ashneer Grover Spoke Again : अशनीर ग्रोवर ने ‘बिग बॉस 18’ की असलियत बताई, तंज कसा!