Train Cancelled as Wheels Came Off Track: मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे,रेलवे ने कई ट्रेन की निरस्त, कुछ जाएंगी परिवर्तित मार्ग से!

जानिए निरस्त व आंशिक निरस्त की गई ट्रेन और परिवर्तित मार्ग

392

Train Cancelled as Wheels Came Off Track: मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे,रेलवे ने कई ट्रेन की निरस्त, कुछ जाएंगी परिवर्तित मार्ग से!

सागर : बीना में असलाना-पथरिया के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। इससे अप एंड डाउन दोनों लाइन प्रभावित होने से कटनी-बीना लाइन से निकलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

 

●निरस्त व आंशिक निरस्त की गई ट्रेन..

 

रेलवे ने 01885 बीना-दमोह पैसेंजर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया है। इसके अलावा 06604 कटनी-मुड़वारा मेमू ट्रेन, 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस बुधवार को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई। इसके अलावा 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस को बुधवार को प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से चलाकर सागर स्टेशन से शार्ट टर्मीनेट किया गया। यह ट्रेन सागर से दमोह के बीच में निरस्त रही।

 

●परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन..

 

रेलवे ने 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस को बांदकपुर से वाया बांदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलाया गया। इसके अलावा 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को दमोह से वाया बांदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर, 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर, 22868 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग ट्रेन वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर, 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस को सागर से वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर, 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टेन तुषार महाजन एक्सप्रेस वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर, 12121 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर, 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-गुना होकर, 12185 रानीकमलापति-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रानीकमलापति से वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य(रीवा) गई। बीना से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए पहले भोपाल जाना पड़ा।