Train Cancelled: कोहरे के कारण रेलवे ने फरवरी तक रद्द कर दीं कई ट्रेन
भोपाल: देश के कई हिस्सों में आफत की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. देश के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. यहां कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है.भोपाल में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड देखी जा रही है।
घने कोहरे की वजह से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी तरफ कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लग गया है. आलम यह है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
कोहरे के दौरान ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए हर साल भारतीय रेलवे कई ट्रेनों को एक लंबी अवधि के लिए पूरी तरह रद्द कर देता है. वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का भी फैसला करता है. इसी क्रम में इस साल भी कोहरे के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 29 फरवरी 2024 तक के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह से और कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल कर दिया है. यह ट्रेन विगत दिसंबर माह से ही कैंसिल कर दी गई थी.