Train Derailed : मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनों के रास्ते बदले!

झॉंसी-करारी दोनों दिशाओं में अप एवं डाउन लाइनें बाधित हुई 

387

Train Derailed : मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनों के रास्ते बदले!

Jhansi : उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई (झॉंसी)-भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी यार्ड में मालगाड़ी लोडेड (बीटीपीएन) के 5 डिब्बे सुबह लगभग साढ़े 5 बजे पटरी से उतर गए। इस वजह से झॉंसी-मुस्तरा एवं झॉंसी-करारी दोनों दिशाओं में अप एवं डाउन लाइनें बाधित हो गई। इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

इसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रिस्टोरेशन के लिए पहुंच गए। रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया। 6.25 बजे आगे के हिस्से को मुस्तरा की दिशा में खींचकर घटना स्थल से हटाया गया और समय 6.40 बजे पीछे के हिस्से को खींचकर हंप लाइन में 7.05 बजे पहुंचाया गया।

IMG 20221108 WA0057

अप लाइन पर से 7.45 पर परिचालन प्रारंभ किया गया। पहली गाड़ी लखनऊ इंटरसिटी समय 7.45 बजे घटनास्थल से रवाना हुई। जबकि, 8 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-आगरा गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।

इसके अलावा कुछ गाड़ियों के मार्ग बदले गए, जो इस प्रकार हैं। गाड़ी संख्या 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी-गुना-ग्वालियर किया गया। गाड़ी संख्या 00761 रेनिगुंटा-निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी-गुना-ग्वालियर किया गया। गाड़ी संख्या 12803 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन का मार्ग बदलकर महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा किया।

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर का मार्ग बदलकर महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा किया, गाड़ी संख्या 12707 तिरुपति-निज़ामुद्दीन का मार्ग महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा और गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश का मार्ग महादेवखेडी-गुना-कोटा-मथुरा किया गया।