Train Frequency Changes : अहमदाबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में बदलाव!

अब यह ट्रेन 13 के स्थान पर सिर्फ 9 फेरे लगाएगी! 

687

Train Frequency Changes : अहमदाबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में बदलाव!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन जिसका अप्रैल से जून तक परिचालन किया जाना था, के फेरों में संशोधन किया गया है। अप्रैल माह में उत्तर रेलवे के विभिन्न खंडों में रिमॉडलिंग एवं अधोसंरचनात्मक विकास जैसे कार्य प्रगति में होने के कारण अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के अप्रैल माह के फेरे का निरस्त किया गया है। अब इस ट्रेन का मई एवं जून माह में दोनों दिशाओं में कुल 18 फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 1 मई से 26 जून तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को 9.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (14.40/15.00, सोमवार) होते हुए मंगलवार को 21.05 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 2 मई से 27 जून तक पटना से प्रति मंगलवार को 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (06.15/06.25, गुरुवार) होते हुए प्रति गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन एलएचबी रैक से परिचालित की जाएगी।