Train Frequency Increased : बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए!
इंदौर। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 05054 / 05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरों को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि पर पुन: विस्तारित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से 6-6 फेरे चलेगी।
ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 29 जुलाई से 2 सितंबर तक प्रति शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी तथा ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 28 जुलाई से 1 सितंबर तक प्रति शुक्रवार को गोरखपुर से चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं। जिसमें आगे और पीछे के दो कोच अनारक्षित हैं तथा शेष डी-3 से डी-18 तक कोच आरक्षित हैं जिसका द्वितीय श्रेणी के अनुसार आरक्षण होगा।
ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर के विस्तारित फेरे की बुकिंग 27 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेन विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।