Train Reservations Cancelled : सीमा पर तनाव बढ़ने से कई ट्रेनों के रिज़र्वेशन कैंसिल, छुट्टी मनाने जाने वालों ने प्रोग्राम बदले!

सबसे ज्यादा रिज़र्वेशन मालवा एक्सप्रेस और राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में कैंसिल हुए!

265

Train Reservations Cancelled : सीमा पर तनाव बढ़ने से कई ट्रेनों के रिज़र्वेशन कैंसिल, छुट्टी मनाने जाने वालों ने प्रोग्राम बदले!

Indore : युद्ध के संभावित हालात को देखते हुए लोग पहले से तय यात्रा कार्यक्रमों में बदलाव कर रहे हैं। इस वजह से ट्रेनों में लोग टिकट रिज़र्वेशन कैंसिल करवाने लगे। सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर सहित पाकिस्तान से लगे क्षेत्रों राजस्थान, पंजाब और गुजरात की ट्रेनों में देखने को मिल रहा है। इसके चलते इंदौर से जम्मू होते हुए कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में 4 लाख से ज्यादा कीमत के रिज़र्वेशन निरस्त हुए। टिकटों के लगातार निरस्त होने से जिन ट्रेनों में हमेशा वेटिंग रहती थी, उनमें भी आसानी से टिकट मिल रहे हैं।

रेलवे रिज़र्वेशन करवाने वाले टिकट एजेंट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा टिकट मालवा एक्सप्रेस में निरस्त होने की रिक्वेस्ट आ रही। लोग अपनी पहले से तय यात्रा निरस्त कर रहे हैं। इनमें गर्मी की छुटिट्यों में कश्मीर और माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं। माहौल को देखते हुए लोग अपने रिज़र्वेशन कैंसिल करवा रहे हैं। सामान्यतः इस ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल होता है, जिससे लोग पहले से टिकट करवा लेते हैं, पर अब ऐसी स्थिति नहीं है।

दो दिन में 100 से अधिक टिकट कैंसिल किए गए। इस कारण मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में आरएसी के टिकट भी उपलब्ध हैं। इसके बाद 90 हजार के टिकट कैंसिल हुए। सबसे अधिक टिकट स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी के थे। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्री भी इसी ट्रेन से यात्रा करते हैं। इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता। तत्काल कोटे में भी टिकट मिलना मुश्किल होता है। अब आसानी से कन्फर्म टिकट मिल रहे हैं।

सबसे ज्यादा टिकट इन ट्रेनों के निरस्त

– डॉ आंबेडकर नगर (महू) से कटरा (12919)

– इंदौर से जम्मू (22941)

– इंदौर से बीकानेर (20845)

– इंदौर से बीकानेर (19333)

– इंदौर से जयपुर (12465)

– इंदौर से जयपुर (12973)

फ्लाइट बंद होने से लोग ट्रेनों से लौट रहे

इंदौर से जोधपुर, जयपुर, बीकानेर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी ट्रेनें हैं। इनमें भी गर्मी की छुट्टियों के समय वेटिंग रहती है। लेकिन, अभी इनमें भी आसानी से टिकट मिल रहे हैं। जो लोग छुट्टी मनाने गए थे वे लौट रहे हैं। कई एयरपोर्ट से उड़ानें बंद हो जाने के कारण भी यात्री लौटने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे आने वाली ट्रेनों में वेटिंग मिल रही है।