Train Routes Changed : आगरा मंडल के कुबेरपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले!
जानिए, प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी और मार्ग का ब्यौरा!
Agra : उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल पर टूंडला-आगरा फोर्ट सेक्शन के कुबेरपुर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन एवं गूड्स शेड के विस्तार के संबंध में प्रस्तावित यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
● 21 और 28 अगस्त 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग बयाना-पातली-आगरा फोर्ट-टूंडला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बयाना-पातली-आगरा केंट-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन आगरा फोर्ट स्टेशन पर नहीं जाएगी।
● 28 अगस्त 2024 को पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद एक्स्प्रेस अपने निर्धारित मार्ग टूंडला-आगरा फोर्ट-पातली-बयाना के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया इटावा-उदी मोड़-आगरा केंट-पातली के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन टूंडला और आगरा फोर्ट स्टेशन पर नहीं जाएगी।
● 23 अगस्त 2024 को राजकोट से चलने वाली ट्रेन संख्या 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग बयाना-पातली-आगरा फोर्ट-टूंडला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बयाना-पातली-आगरा कैंट-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन टूंडला और आगरा फोर्ट स्टेशन पर नहीं जाएगी।
● 25 अगस्त 2024 को मऊ से चलने वाली ट्रेन संख्या 09196 मऊ वडोदरा स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग टूंडला-आगरा फोर्ट-पातली-बयाना के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया इटावा-उदी मोड-आगरा कैंट-पातली के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन टूंडला और आगरा फोर्ट स्टेशन पर नहीं जाएगी।
● 26 अगस्त 2024 को सुबेदारगंज से चलने वाली ट्रेन संख्या 004125 सुबेदारगंज बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग टूंडला-आगरा फोर्ट-पातली-बयाना के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया इटावा-उदी मोड-आगरा कैंट-पातली के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन टूंडला और आगरा फोर्ट स्टेशन पर नहीं जाएगी।
इस दौरान इन सभी ट्रेनों का आगरा फोर्ट स्टेशन के स्थान पर आगरा कैंट स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।