

Train Routes Changed: महाकुंभ मेले के लिए बदला 10 ट्रेनों का रूट,जानिए परिवर्तित ट्रेनों और उनके मार्ग के नाम
भोपाल। महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए रेलवे ने 10 ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को नए मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी रेलवे की आधिकारिक नंबर 139 सेवा से जरूर लें।
*परिवर्तित ट्रेनों और उनके मार्ग की सूची*
लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी नया मार्ग- मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (22683) 27 जनवरी नया मार्ग- ओहन, बांदा, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल।
लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017) 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी नया मार्ग- मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस (11071) 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी नया मार्ग बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी।
अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (22130) 3 फरवरी नया मार्ग अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी।
लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस (22129) 28 जनवरी और 2 फरवरी नया मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ।
लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) 29 जनवरी, 2 और 3 फरवरी नया मार्ग -मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजार्पुर, वीएचके, वाराणसी, जाफराबाद।
पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) 29 जनवरी नया मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस (15268) 3 फरवरी नया मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
रामेश्वरम-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस (22613) 2 फरवरी नया मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी।