Train Speed Test : सावधान, 27 मार्च की सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यहां 100 प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलेगी!

185
Train Speed Test

Train Speed Test : सावधान, 27 मार्च की सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यहां 100 प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलेगी!

जानिए, वो कौनसा रेलखंड है, जहां दोहरीकरण के बाद कल गति परीक्षण किया जाएगा!

Ratlam : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके तहत बड़ायला चौरासी-जावरा-ढोढर रेलखंड में किमी 324.440 से 349.514 के मध्‍य लगभग 25 किलोमीटर खंड का भी दोहरीकरण कार्य को पूर्ण कर लिया गया। इसका शीघ्र ही सीआरएस निरीक्षण किया जाना प्रस्‍तावित है।

सीआरएस निरीक्षण से पूर्व रेलवे ट्रैक की क्षमता एवं कमियों की जांच के लिए 27 मार्च प्रात: 09.00 से सायं 07.00 बजे के बीच रेलवे का निर्माण विभाग गति परीक्षण करेगा। इस दौरान नई रेलवे लाइन पर 100 किमी प्रति घंटा से अधिक तेजी से निरीक्षण ट्रेन चलाकर गति परीक्षण किया जाना है।

Also Read: Debtor Government : MP सरकार ने फिर लिया ₹4400 करोड़ का कर्ज, चालू वित्त वर्ष में कर्ज का आंकड़ा 61400 करोड़ हुआ!

ऐसी स्थिति में 27 मार्च, 2025 को प्रात: 09.00 से सायं 07.00 बजे के मध्‍य किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचने के लिए नई रेलवे लाइन के आस-पास न खुद जाएं न पशुओं को जाने दें। इस दौरान आवागमन के लिए रेलवे समपार फाटको, अंडर/ओवर ब्रिजों का ही उपयोग करें।

नीमच रतलाम खंड के लगभग 133 किमी खंड में से धौसवास-नामली, नामली-बड़ायला चौरासी, नीमच-हरकियाखाल एवं हरकियाखाल-मल्‍हारगढ़ खंडों के मध्‍य लगभग 45 किमी खंड का दोहरीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका। उस पर ट्रेनों का परिचालन भी आरंभ किया जा चुका है तथा शेष कार्य शीघ्रता से प्रगति पर है।

Also Read: नई दिल्ली में 9 दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 की हुई शुरूआत, CM भजन लाल शर्मा बुधवार को करेंगे विधिवत उद्घाटन