Train Trips Extended : 14 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित, ये ट्रेनें 164 फेरे लगाएंगी! 

जानिए, किन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए और किनका समय बदला गया!

469

Train Trips Extended : 14 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित, ये ट्रेनें 164 फेरे लगाएंगी! 

Indore : यात्रियों की सुविधा एवं भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्‍य से रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 शीतकालीन स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे फिर विस्‍तारित किए जा रहे हैं। ये स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओ में 164 चक्कर लगाएंगी।

 

विस्‍तारित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

1/ गाड़ी संख्‍या 09627 अजमेर-सोलापुर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 दिसम्‍बर था, अब 27 मार्च 2024 तक चलेगी।

2/ गाड़ी संख्‍या 09628 सोलापुर-अजमेर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्‍बर तक था अब 28 मार्च 2024 तक चलेगी।

3/ गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर-साई नगर शिर्डी स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 दिसम्‍बर निर्धारित था, 30 मार्च 2024 तक चलेगी।

4/ गाड़ी संख्‍या 04716 साईनगर-शिर्डी बीकानेर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 31 दिसम्‍बर निर्धारित था, 31 दिसम्‍बर 2024 तक चलेगी।

5/ गाड़ी संख्‍या 09715 हिसार-तिरुपति स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 जनवरी 2024 निर्धारित है, 30 मार्च 2024 तक चलेगी।

6/ गाड़ी संख्‍या 09716 तिरुपति-हिसार स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 30 जनवरी 2024 निर्धारित है, 02 अप्रैल, 2024 तक चलेगी।

7/ गाड़ी संख्‍या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 दिसम्‍बर निर्धारित था, अब 27 मार्च 2024 तक चलेगी।

8/ गाड़ी संख्‍या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्‍बर निर्धारित था, 28 मार्च 2024 तक चलेगी।

9/ गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 31 दिसम्‍बर निर्धारित था, अब 31 मार्च, 2024 तक चलेगी।

10/ गाड़ी संख्‍या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 1 जनवरी, 2024 निर्धारित था अब 1 अप्रैल 2024 तक चलेगी।

11/ गाड़ी संख्‍या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 27 दिसम्‍बर निर्धारित था, अब 27 मार्च, 2024 तक चलेगी।

12/ गाड़ी संख्‍या 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्‍बर निर्धारित था, अब 28 मार्च 2024 तक चलेगी।

13/ गाड़ी संख्‍या 09007 वलसाड भिवानी स्‍पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 दिसम्‍बर, 2023 निर्धारित था, 29 जनवरी, 2024 तक चलेगी।

14/ गाड़ी संख्‍या 09008 भिवानी-वलसाड स्‍पेाशल जिसका अंतिम फेरा 29 दिसम्‍बर निर्धारित था, अब 30 जनवरी 2024 तक चलेगी।

 

कुछ ट्रेनों में बदलाव किया

– गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर-साईनगर शिर्डी स्‍पेशल 13 जनवरी को चलने वाली तथा गाड़ी संख्‍या 04716 साई नगर-शिर्डी बीकानेर स्‍पेशल 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली निशातपुरा यार्ड में ब्‍लॉक के कारण निरस्‍त है।

– गाड़ी संख्‍या 09007/09008 वलसाड-भिवानी-वलसाड स्‍पेशल जो पूर्व में साप्‍ताहिक थी, अब द्विसाप्‍ताहिक चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09007 वलसाड भिवान स्‍पेशल वलसाड से प्रति गुरुवार एवं सोमवार को तथा गाड़ी संख्‍या 09008 भिवानी-वलसाड स्‍पेशल भिवानी से प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

– दो ट्रेनों के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्‍या 09621/09622 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी, सात स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ एवं गाड़ी संख्‍या 09723/09724 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस जयपुर स्‍पेशल एक फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉकी, पांच स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी। इन ट्रेनों के पाथ, ठहराव, आगमन-प्रस्‍थान समय, दिन, इत्‍यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।