यूपी में ट्रेनी IPS ने खुद को बताया कल्कि अवतार, चूहों की गर्दन काटी, सिपाही से कहा- हवन करेंगे

1223

यूपी में ट्रेनी IPS ने खुद को बताया कल्कि अवतार, चूहों की गर्दन काटी, सिपाही से कहा- हवन करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने अपने आवास पर दो चूहों की गर्दन काट दी और उन्होंने एक सिपाही को बुलाकर कहा कि हवन करेंगे तो चूहे फिर से जिंदा हो जाएंगे. उन्होंने सिपाही से यह भी कहा कि वह कल्कि के अवतार हैं. एक सप्ताह तक यह पुलिस अधिकारी तरह-तरह की हरकतें करते रहे, इसके बाद अफसरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें साथ ले गए. मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि पुलिस अधिकारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए वह छुट्टी पर गए हैं. दिल्ली निवासी एक पुलिस अधिकारी जिले में तैनात हैं. पुलिस विभाग के सूत्रों का दावा है कि कुछ समय से उनकी गतिविधियां अजीब थीं, शुरुआत में तो किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उनका व्यवहार लगातार बदलता गया.

अधिकारी ने मरे चूहे को हवन के द्वारा जिंदा करने की बात की
26 जनवरी की परेड के लिए पुलिस लाइन में तैयारी चल रही थी, उसके तीन दिन पहले 23 जनवरी की रात वह अपनी गाड़ी लेकर मैदान में पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हंगामा कर दिया. इस दौरान अपने कपड़े उतार दिए और मिट्टी में लेट गए. अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह शांत कराकर आवास पर भेज दिया.

24 जनवरी को वह पुलिस लाइन के जीडी दफ्तर में पहुंच गए और वहां तैनात मुंशी का काम देख रहे एक सिपाही को अपने आवास पर ले गए, उसे मरे हुए चूहे दिखाए, अधिकारी ने सिपाही से कहा कि हवन करेंगे तो यह चूहे जिंदा हो जाएंगे, अधिकारी की हरकतों को देखकर सिपाही भी घबरा गया, और वहां से भाग निकला और उसने पुलिस लाइन के आरआई को इसकी जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस अधिकारी की हरकतें यहीं नहीं रुकीं, बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में एसपी यातायात के दफ्तर में जाकर भी हंगामा किया, कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो तोड़फोड़ शुरू कर दी और एक महिला अधिकारी से भी अभद्रता की, इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, मानसिक रोग विशेषज्ञों ने उनका इलाज किया, साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दी गई.

तीन दिन पहले परिजन मुरादाबाद आकर पुलिस अधिकारी को अपने साथ दिल्ली ले गए. एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि जिन बातों की चर्चा की जा रही है, उनकी पुष्टि नहीं हुई है. स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अधिकारी अवकाश पर गए हैं. अपनी हरकतों से पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को परेशान करने वाले पुलिस अधिकारी के पिता भी प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं. वह उच्च पदों पर रहे हैं. जिन पुलिसकर्मियों के साथ अफसर ने अभद्रता और मारपीट की है, उन्होंने भी मामला अधिकारी से जुड़ा होने के कारण कुछ बोलने से इन्कार कर दिया. अधिकारियों ने पुलिस अधिकारी को दस दिन के अवकाश पर भेजा है.