मंदसौर पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला हुई

SP ने दिये आवश्यक निर्देश

593

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था व सुरक्षा बनाये रखने एवं चुनाव को निष्पक्ष, सुचारु एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने और पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के कर्त्तव्यों, ड्युटी, आचरण से अवगत कराने के बारे में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संपन्न हुआ।

जिले में पंचायत चुनाव प्रथम चरण 25 जून से और नगरीय निर्वाचन 6 जुलाई से होगा। सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकसी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध होगा।

प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी मंदसौर, समस्त थाना/चौकी प्रभारी मंदसौर एवं लगभग 262 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस प्रशिक्षण कार्यशाला में आदर्श आचरण संहिता के पालन, मतदान दिवस के पूर्व मतदान दिवस के दौरान एवं मतदान के पश्चात् मतदान सामग्री जमा होने तक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियों, अपनाये जाने वाले आचरण, व्यवहार, निर्देश एवं चुनाव के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में ऑडियो/वीडियो/पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी (रा.पु.से.) द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस कप्तान श्री सुजानिया ने विशेष निर्देश दिये कि सोशल मीडिया के भड़काऊ संदेशों पर सायबर सेल के साथ तालमेल बना कर नज़र रखें।