Trains Affected by Block : यार्ड रिमॉडलिंग के कारण इंदौर से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी!

6 ट्रेनों के मार्ग बदले, 14 ट्रेनों को निरस्त किया गया, यात्री ध्यान रखें!  

810

Trains Affected by Block : यार्ड रिमॉडलिंग के कारण इंदौर से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी!

Indore : उत्‍तर रेलवे दिल्‍ली मंडल के पटेल नगर रेलवे स्‍टेशन के पास यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। 6 ट्रेनों के परिचालन के मार्ग बदले गए हैं और 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इससे कई यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी।

 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें : 

12 दिसम्‍बर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22941 इंदौर-उधमपुर एक्‍सप्रेस वाया मथुरा जंक्‍शन-रेवाड़ी-अस्‍थल बोहर-रोहतक जाएगी। 14 दिसम्‍बर, 2022 को उधमपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22942 उधमपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस वाया रोहतक-अस्‍थल बोहर-रेवाड़ी-मथुरा जंक्‍शन जाएगी। 17 दिसम्‍बर, 2022 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19601 उदयपुर सिटी-न्‍यू जलपाईगुड़ी एक्‍सप्रेस वाया रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक और दिल्‍ली जाएगी। 19 दिसम्‍बर को न्‍यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19602 न्‍यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस वाया गाजियाबाद-निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा (जं) और अलवर चलेगी।

19 दिसम्‍बर, 2022 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22941 इंदौर-उधमपुर एक्‍सप्रेस वाया मथुरा जंक्‍शन-रेवाड़ी-अस्‍थल बोहर-रोहतक

जाएगी। 21 दिसम्‍बर, 2022 को उधमपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22942 उधमपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस वाया रोहतक-अस्‍थल बोहर-रेवाड़ी-मथुरा जंक्‍शन

से चलेगी।

प्रस्तावित ब्लॉक कुछ ट्रेनें निरस्‍त की गई :

16 से 21 दिसम्‍बर तक उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20474 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी। 17 दिसम्‍बर को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी। 18 दिसम्‍बर को दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22986 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

18 से 21 दिसम्‍बर तक दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20473 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी। 18 दिसम्‍बर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19337 इंदौर-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी। 19 दिसम्‍बर को दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19338 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-इंदौर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी। 19 दिसम्‍बर को दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 120473 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।