Trains Affected by Storm : बिपरजॉय तूफान से रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित!

देखिए उन ट्रेनों की लिस्ट जिन्हें शॉर्ट टर्मिनेट या निरस्त किया गया!

808

Trains Affected by Storm : बिपरजॉय तूफान से रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित!

Indore : अरब सागर में उठे समुद्री चक्रवात को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने एहतियात के तौर में कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या निरस्त किया है। ये फैसला बिपरजॉय तूफान के कारण किया गया है। तूफान से रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। समुद्री किनारों तक जाने वाली या इन इलाकों से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ा है। वेरावल इंदौर एक्सप्रेस वेरावल से 14 जून को चलने वाली निरस्त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट की गई गाड़ियां इस प्रकार है।

(1) गाड़ी संख्या 22969 ओखा बनारस सिटी एक्सप्रेस, 15 जून को ओखा से चलने वाली राजकोट से चलेगी तथा राजकोट से ओखा के मध्य निरस्त रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस गुवाहाटी से 12 जून को चली अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से ओखा के मध्य निरस्त रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 15635 ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस 16 जून को ओखा से चलने वाली अहमदाबाद से चलेगी तथा ओखा से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 11463 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस वेरावल से 13 से 16 जून तक चलने वाली राजकोट से चलेगी। वेरावल से राजकोट और वेरावल के मध्य निरस्त रहेगी।

(5) गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस, जबलपुर से 13 से 14 जून तक चलने वाली राजकोट स्टेशन तक जाएगी। राजकोट से वेरावल के मध्य निरस्त रहेगी।

(6) गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस, जबलपुर से 12 जून तक चलने वाली राजकोट स्टेशन तक जाएगी तथा राजकोट से वेरावल के मध्य निरस्त रहेगी।

(7) गाड़ी संख्या 19575 ओखा नाथद्वारा एक्सप्रेस, 14 जून को ओखा से चलने वाली हापा से चलेगी तथा हापा से ओखा के मध्य निरस्त रहेगी।

(8) गाड़ी संख्या 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस, भुज से 13 जून, 2023 को चलने वाली अहमदाबाद से चलेगी तथा भुज से अहमदाबाद से भुज के मध्य निरस्त रहेगी।

निरस्त की गई ट्रेन

(1) गाड़ी संख्या 19319 वेरावल इंदौर एक्सप्रेस वेरावल से 14 जून को चलने वाली निरस्त रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 19320 इंदौर वेरावल एक्सप्रेस इंदौर से 13 जून को चलने वाली निरस्त रहेगी।