Trains Affected Due to Block : पश्चिम-मध्‍य रेलवे में ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित!

15 ट्रेनों को निरस्त किया, 6 ट्रेनों के निर्धारित मार्ग बदले गए! 

674

Trains Affected Due to Block : पश्चिम-मध्‍य रेलवे में ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित! 

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के कोटा एवं सोगरिया स्‍टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रस्‍तावित ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी। रेलवे ने 15 ट्रेनों को निरस्त कर दिया, जबकि 6 ट्रेनों के निर्धारित मार्ग में बदलाव किया गया है। 3 ट्रेनों को निर्धारित स्थान से पहले निरस्त किया जा रहा है।

प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है!

 

निरस्त की गई ट्रेनें 

(1) गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस 18 से 20 फरवरी तक।

(2) गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर एक्‍सप्रेस 18 से 20 फरवरी तक।

(3) गाड़ी संख्‍या 19815 मंदसौर-कोटा एक्‍सप्रेस 18 से 20 फरवरी, 2023 तक।

(4) गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा-वडोदरा एक्‍सप्रेस 18 से 20 फरवरी तक।

(5) गाड़ी संख्‍या 19819 वडोदरा-कोटा एक्‍सप्रेस 19 से 21 फरवरी तक।

(6) गाड़ी संख्‍या 05834 मंदसौर-कोटा स्‍पेशल 18, 20 एवं 21 फरवरी को।

(7) गाड़ी संख्‍या 05833 कोटा-मंदसौर स्‍पेशल 18 से 20 फरवरी तक।

(8) गाड़ी संख्‍या 05835 मंदसौर-उदयपुर सिटी स्‍पेशल 20 से 21 फरवरी तक।

(9) गाड़ी संख्‍या 05836 उदयपुर सिटी-मंदसौर स्‍पेशल 20 से 21 फरवरी तक।

(10) गाड़ी संख्‍या 19817 रतलाम-आगरा फोर्ट 21 और 22 फरवरी तक।

(11) गाड़ी संख्‍या 19818 जमुना ब्रिज-रतलाम 19 से 20 फरवरी तक।

(12) गाड़ी संख्‍या 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी 20 और 21 फरवरी तक।

(13) गाड़ी संख्‍या 19328 उदयपुर-सिटी रतलाम 21 से 22 फरवरी तक।

(14) गाड़ी संख्‍या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्‍सप्रेस 17 फरवरी को।

(15) गाड़ी संख्‍या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्‍सप्रेस 19 फरवरी को।

 

शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ऑर्जिनेट

(1) गाड़ी संख्‍या 06615 नागदा-कोटा स्‍पेशल 18 से 20 फरवरी तक रावठा रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रावठा रोड से कोटा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

(2) गाड़ी संख्‍या 06616 कोटा-नागदा स्‍पेशल 19 से 20 फरवरी तक रावठा रोड से चलेगी तथा कोटा से रावठा रोड के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

(3) गाड़ी संख्‍या 19104 कोटा रतलाम पैसेंजर 18 से 20 फरवरी तक रामगंज मंडी से चलेगी तथा कोटा से रामगंज मंडी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

 

मार्ग परिवर्तित ट्रेने

(1) गाड़ी संख्‍या 19817 रतलाम-आगरा फोर्ट 18 से 20 फरवरी 2023 तक वाया तालेड़ा-केशोराय पाटन चलेगी, कोटा स्‍टेशन नहीं जाएगी।

(2) गाड़ी संख्‍या 19818 जमुना ब्रिज-रतलाम 17 और 18 फरवरी को वाया केशोराय पाटन-तालेड़ा चलेगी, कोटा स्‍टेशन नहीं जाएगी।

(3) गाड़ी संख्‍या 12964 उदयपुर सिटी निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस 18 और 19 फरवरी को वाया तालेड़ा-केशोराय पाटन चलेगी, कोटा स्‍टेशन नहीं जाएगी।

(4) गाड़ी संख्‍या 12963 निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस 18 एवं 19 फरवरी को वाया केशोराय पाटन-तालेड़ा चलेगी, कोटा स्‍टेशन नहीं जाएगी।

(5) गाड़ी संख्‍या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्‍सप्रेस 18 फरवरी को वाया कोटा-सी केबिन-सोगरिया केबिन चलेगी, कोटा स्‍टेशन नहीं जाएगी।

(6) गाड़ी संख्‍या 20971 उदयपुर-शालिमार एक्‍सप्रेस 18 फरवरी को वाया कोटा-सी केबिन-सोगरिया केबिन चलेगी, कोटा स्‍टेशन नहीं जाएगी।