

Trains Affected Due to Block : लखनऊ स्टेशन पर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित, बदलाव किया गया!
जानिए, किन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा!
Lucknow : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।
ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
– 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया।
– 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
– 24 फरवरी से 23 अप्रैल तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया मानक नगर- ऐशबाग-मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद चलेगी। इस दौरान ऐशबाग, अयोध्या कैंट, जौनपुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया।
– 26 फरवरी से 23 अप्रैल तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया जफराबाद-अयोध्या कैंट-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर चलेगी। इस दौरान जौरपुर, अयोध्या कैंट, ऐशबाग स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
– 01 मार्च से 19 अप्रैल तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया मानक नगर- ऐशबाग- मल्हौर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
– 24 फरवरी से 21 अप्रैल तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया।
ट्रेनों की अद्यतन सूचना के लिए यात्री वेब साइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।