Trains Affected : दोहरीकरण कार्य के ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित!

10 ट्रेनें बीना स्टेशन नहीं जाएगी, आगासौद-महादेव खेड़ी लाइन से चलेगी

676

Trains Affected : दोहरीकरण कार्य के ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल एवं जबलपुर मंडल के मालखेड़ी-गुना खंड में मालखेड़ी-करोद स्‍टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के प्रस्तावित ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी। निम्‍नलिखित ट्रेन बीना स्टेशन नहीं जाएगी तथा आगासौद-महादेव खेड़ी कॉर्ड लाइन होकर चलेगी।

17 नवंबर, 2022 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस, 13 नवंबर, 2022 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, 14 नवंबर, 2022 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस प्रभावित होगी।

इसके अलावा 10, 11, 13, 15 एवं 17 नवंबर को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12, 14 एवं 16 नवंबर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 11 नवंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस भी निर्धारित मार्ग से नहीं गुजरेगी।

11, 13 एवं 16 नवंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 10, 12, 14, 15 एवं 17 नवंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस, 11 एवं 18 नवंबर को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 15053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 13 नवंबर को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस इससे प्रभावित होगी।