Trains Affected : कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन कार्य के चलते गाड़ियां प्रभावित!
Jabalpur : पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के तहत बांदकपुर स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस खंड से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। ये गाड़ियां निम्नांकित दिनांक तक निरस्त रहेंगी।
निरस्त होने वाली गाड़ियां
(1) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 26 जुलाई से 28 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 27 जुलाई से 29 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
(2) गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
(3) गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
(4) गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 25 जुलाई से 28 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 27 जुलाई से 30 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें।