Trains Stopped Due to Fog : कोहरे ने रेलों की रफ्तार रोकी, कई ट्रेनें दिल्ली देर से पहुंची!

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें भी प्रभावित हुआ!

293

Trains Stopped Due to Fog : कोहरे ने रेलों की रफ्तार रोकी, कई ट्रेनें दिल्ली देर से पहुंची!

New Delhi : घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही। दृश्यता कम है और रात और सुबह के दौरान इसके और खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर दृश्यता 350 मीटर दर्ज की गई और कुछ घंटों में यह 200 मीटर तक कम हुई।

दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा और सड़कों पर दृश्यता शून्य के बराबर पहुंचा। घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली लगभग 22 ट्रेनें देरी से चली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ान संचालन भी प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से पहुंची। सुबह के बाद रविवार रात को भी दृश्यता खराब हुई।

अभी 16 जनवरी तक ज्यादा ठंड
मौसम विभाग ने शनिवार देर रात कहा कि आईजीआई हवाई अड्डे पर दृश्यता 350 मीटर दर्ज की गई। जो देर रात तक 200 मीटर तक कम हो गई। आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 16 जनवरी तक अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और प्रचलित शीतलहर की स्थिति कम होने की संभावना नहीं है।

दृश्यता को लेकर पुलिस ने भी चेताया
मौसम विभाग ने बताया कि इस सर्दी के मौसम में पहली बार भारत के कुछ हिस्सों जैसे गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, पालम, सफदरजंग, बरेली, लखनऊ, बहराईच, वाराणसी, प्रयागराज में शून्य मीटर दृश्यता दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया ‘मौसम विभाग, दिल्ली ने 14 जनवरी 2024 को घने से बहुत घने कोहरे और 15 और 16 जनवरी 2024 को घने कोहरे का अनुमान लगाया है। हम सभी से कोहरे में सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील करते हैं।’