Trains Will be Affected : जम्मू तवी स्टेशन का रीडेवलपमेंट होने से 11 ट्रेनें कैंसिल होंगी, महू-कटड़ा और महू-उधमपुर भी शामिल!
जानिए, कौनसी ट्रेनें इस ब्लॉक की वजह से कैंसिल करना पड़ी!
Indore : उत्तर रेलवे के फीरोजपुर मंडल के जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 11 ट्रेनों पर असर पड़ेगा। ये ट्रेनें निम्न तारीखों को कैंसिल रहेगी। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में इंदौर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल और इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस भी हैं।
कैंसिल की जाने वाली ट्रेनें
1) 20, 27 जनवरी व 3, 10, 17, 24 फरवरी एवं 3 मार्च, 2025 को इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस।
2) 22, 29 जनवरी व 5, 12, 19, 26 फरवरी एवं 5 मार्च को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22942 उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस।
3) 1 से 5 मार्च तक डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12919 डॉ अम्बेडकर नगर (महू)-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस।
4) 3 से 7 मार्च तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ अम्बेडकर नगर (महू) एक्सप्रेस।
5) 2 व 3 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस।
6) 4, 5 व 7 मार्च को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12472 माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस।
7) 4 मार्च को हापा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सर्वोदय एक्सप्रेस।
8) 3 मार्च को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा सर्वोदय एक्सप्रेस।
9) 5 मार्च को जामनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस
10) 6 मार्च को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12474 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस।
11) 1 मार्च को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नंबर 12473 गांधीधाम-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail. gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।