Transfer: वित्त विभाग के 2 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले

446
Transfers in Finance Department

Transfer: वित्त विभाग के 2 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग के 2 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है।

WhatsApp Image 2024 07 26 at 14.26.26

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार संयुक्त संचालक (वित्त) मनीषा नाग को संचालनालय जनसम्पर्क से संचालनालय, कोष, लेखा एवं पेंशन में भेजा गया है।

इसी तरह उप संचालक अनिल कुमार पाठक को संचालनालय, कोष, लेखा एवं पेंशन से संचालनालय जनसम्पर्क स्थानांतरित किया गया है।