Transfer in CBIC: CBIC में 7 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले 

395

Transfer in CBIC: CBIC में 7 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले 

 

नई दिल्ली: Transfer in CBIC: CBIC में 7 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए है।

इनमें प्रधान मुख्य आयुक्त , मुख्य आयुक्त और महानिदेशक सीमा शुल्क रैंक के अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल कर उन्हें नई तैनाती दी गई है।

 

प्रभावित अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:

 

राजेश पांडे , PCC, को DGGI (मुख्यालय), दिल्ली

 

संदीप प्रकाश , PCC, को CGST , हैदराबाद जोन

 

समंजस दास , PCC, को कस्टम्स, दिल्ली जोन

चारुल बरनवाल , CC, को सीसी (AR) को CESTAT, दिल्ली

 

अभय कुमार श्रीवास्तव , CC, को DGIP दिल्ली

 

विमल कुमार श्रीवास्तव , CC, को मुंबई जोन-II सीमा शुल्क

 

प्रणेश पाठक , CC, को कस्टम्स अहमदाबाद जोन