Transfer In Excise Department: आबकारी विभाग में कई अधिकारियों के तबादले

1169

Transfer In Excise Department: आबकारी विभाग में कई अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज आबकारी विभाग में कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी मुख्यालय ग्वालियर को इंदौर संभागीय उड़न दस्ते का उपायुक्त बनाया गया है। संजय तिवारी उपायुक्त आबकारी मुख्यालय ग्वालियर को संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन का उपायुक्त बनाया गया है। वीरेंद्र कुमार सक्सेना उपायुक्त को अब कैंप ऑफिस भोपाल का उपायुक्त भोपाल बनाया गया है। विक्रमदीप सागर सहायक आबकारी आयुक्त को सहायक आबकारी आयुक्त धार, बनाया गया है मनीष खरे को सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर, अनिल जैन को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त रीवा और शैलेश जैन जिला आबकारी अधिकारी विदिशा को जिला आबकारी अधिकारी संभागीय उड़नदस्ता भोपाल बनाया गया है।


एक अन्य आदेश में केसी अग्निहोत्री सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर को अब प्रभारी उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता जबलपुर के रिक्त पद पर पदस्थ किया गया है।