Transfer in Morning, Return in Evening : सुबह अफसर की विदाई, शाम को उसी पद पर वापसी हुई!

सुबह विदाई समारोह मनाया, शाम को फिर ट्रांसफर होकर वहीं पहुंच गई!

881

Transfer in Morning, Return in Evening : सुबह अफसर की विदाई, शाम को उसी पद पर वापसी हुई!

Jaipur : राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में सोमवार को एक अजीब घटनाक्रम हुआ। जिस अधिकारी का सुबह विदाई समारोह मनाया गया। वही अधिकारी देर शाम वापस हाउसिंग बोर्ड में उसी पद पर लौट आई। राज्य सरकार की तरफ से 25 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की गई। उसमें अल्पा चौधरी का नाम भी शामिल था।

उनका 13 जुलाई की ट्रांसफर सूची में भी नाम आया था। तब उन्हें हाउसिंग बोर्ड सचिव पद से हटाकर एडिशनल कमिश्नर ईजीएस के पद पर लगाया था। तब से सोमवार तक अल्पा चौधरी ने अपना नया पद ज्वाइन नहीं किया था। सोमवार को हाउसिंग बोर्ड से उन्हें रिलीव किया। उनके लिए एक छोटा-सा विदाई समारोह आयोजित किया।

इस समारोह में चौधरी को पुष्पगुच्छ भेंट करके विदाई दी गई और उनकी जगह नए सचिव बृजेश कुमार चांदोलिया को ज्वाइनिंग करवाया गया। देर शाम को आई ट्रांसफर सूची ने में एक बार फिर सरकार ने अल्पा चौधरी को अपनी पुरानी पोस्ट (हाउसिंग बोर्ड सचिव) के पद पर लगा दिया।