Transfer In MP: कर्मचारी आयोग के सचिव को बदला, CPA के 6 इंजीनियरों की पोस्टिंग PWD में हुई

1072
2000 Batch Officer

भोपाल: वित्त विभाग ने एक आदेश जारी कर कर्मचारी आयोग भोपाल के सचिव पद का प्रभार उप सचिव वित्त नियम शाखा को सौंपने के 6 माह पुराने आदेश में बदलाव किया है। विभाग के अनुसार अजय चौबे परामर्शी वित्त विभाग को आगामी आदेश तक सचिव कर्मचारी आयोग भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है। इस आदेश के बाद उप सचिव वित्त विभाग नियम शाखा सचिव कर्मचारी आयोग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

Also Read: Tainted Mahant May Reveal Many Secrets : दुष्कर्मी महंत का घर तोड़ा, अदालत ने दो दिन का रिमांड दिया

इसके अलावा एक अन्य आदेश में राजधानी परियोजना प्रशासन में पदस्थ 6 सहायक यंत्री और उपयंत्री की पोस्टिंग को लेकर जारी हुआ है। इन इंजीनियरों की पदस्थापना लोक निर्माण विभाग में भोपाल के अलग-अलग संभाग में की गई है।