Transfer In MP: नगरीय विकास विभाग में 15 PO, APO, और CMO के तबादले By Mediawala Editorial - March 29, 2022 2230 FacebookTwitterWhatsAppReddIt भोपाल. नगरीय विकास और आवास विभाग ने परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्तर के 15 अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह तबादले दो अलग-अलग आदेश के माध्यम से किए गये हैं। इनकी नवीन पदस्थापना नगरीय निकायों में की गई है।