Transfers In PWD: 2 चीफ इंजीनियर सहित एक दर्जन अधिकारियों के तबादले

1172
New Posting Of Tehsildar's

Transfers In PWD: 2 चीफ इंजीनियर सहित एक दर्जन अधिकारियों के तबादले

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) में दो चीफ इंजीनियर सहित एक दर्जन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।

रीवा क्षेत्र के प्रभारी मुख्य अभियंता आर एस भील को अब भोपाल में एमपीआरडीसी में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर प्रमुख अभियंता कार्यालय के अधीक्षण यंत्री ए आर सिंह को रीवा का प्रभारी मुख्य अभियंता बनाया गया है। केपी लखेरा प्रभारी अधीक्षण यंत्री जबलपुर को अब प्रभारी अधीक्षण यंत्री शहडोल बनाया गया है।

इसके अलावा 9 सहायक यंत्रियों को भी बदला गया है। इन्हें अब प्रभारी कार्यपालन यंत्री बनाकर जिलों में पदस्थ किया गया है।

*यहां हम पूरी तबादला सूची दे रहे हैं:*

IMG 20230608 WA0016