Transfer In School Education Department: DEO, प्राचार्य सहित 40 अधिकारी हुए इधर-उधर

चौरगढे बने भोपाल संभाग के संयुक्त संचालक, रमा नाहटे बनी उपसंचालक उज्जैन

1629
New Posting Of Tehsildar's

भोपाल:राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने आज कई अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), सहायक संचालक, उपसंचालक प्राचार्य सहित 40 अधिकारी प्रभावित हुए हैं। अरविंद चौरगढे जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा को लोक शिक्षण भोपाल संभाग का प्रभारी संयुक्त संचालक बनाया गया है।